नये प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण के कार्यक्रम में इमोशनल हुए सीएम भूपेश बघेल, संघर्ष भरे दिन को याद कर भर आई उनकी आंखें..देखिये तस्वीरें..

0
131

29 जून 2019, रायपुर। कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के नए पीसीसी चीफ की ताजपोशी कार्यक्रम का आयोजन आज राजीव भवन में किया गया। इस दौरान मुख्यमत्री भूपेश बघेल रजीव भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान रो पडे़। कार्यकर्ताओं के बारे में बात करते हुए सीएम भावूक हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय मे मैं गोपाल राय जी को कैसे भूल जाऊं। जब एक-एक पाई जोड़ कर इस भवन को बनाया गया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस भवन का शिलान्यास हुआ तब घुटनों तक भर पानी भरा हुआ। विपक्ष में रहते हुए एक एक पाई जोड़कर राजीव भवन बनाया है घुटनों तक पानी भरा हुआ था तब भी राहुल गांधी ने शिलान्यास किया। तब उन्होंने कहा था कि शिलान्यास तो करा रहे हो भवन बनना भी चाहिए। चार दिनों में शुभारंभ के लिए राजीव भवन को तैयार करना चुनौती थी लेकिन सभी ने मिलकर काम पूरा किया।

मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुये कहा कि टीएस सिंहदेव अगर साथ नहीं होते तो शायद आज इतनी बड़ी जीत नहीं हो पाती। सोशल मीडिया के साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा खूब काम किया। सरकार की विफलताओं को सबके बीच पहुंचाया जीत का श्रेय आप सभी को देता हूं सभी की वजह से जीत मिली। संगठन की जिम्मेदारी है कि शासन की सभी योजनाएं को घर घर तक पहुंचाए।

raipur news CM Bhupesh Baghel has given responsibility to new chhattisgarh PCC Mohan Marakam

जैसे ही मुख्यमत्री ने ये बात कही उनके आंखो से आसू आने लगे, जिसे देख सभी कार्यकर्ता हाल में भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

raipur news CM Bhupesh Baghel has given responsibility to new chhattisgarh PCC Mohan Marakam

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन मरकाम कोंडागांव से विधायक है, संघर्ष शील व्यक्ति है। कहा मोहन मरकाम मेरे हर पद यात्रा में साथ होते थे। वे हमेशा आगे होते थे, और हमलोग काफी पीछे होते थे। आज से 5 साल पहले जब हम विधानसभा चुनाव हार गए थे तब मुझे राहुल गांधी ने जिम्मेदारी दी और हमने संघर्ष कर चुनाव जीता। यह लड़ाई सत्ता परिवर्तन तक का सफर रहा है। इस दौरान कई आंदोलन किया जिसमें किसानों के लिए हो या मजदूरों के लिए या नवजवानों के लिए या महिलाओं के लिए, राहुल गांधी यहां के बारे में लगातार मोनिटरिंग करते रहे हमारा मार्गदर्शन करते रहे। आज पूरे देश मे छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं की मिसाल देते है, इसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूँ।

raipur news CM Bhupesh Baghel has given responsibility to new chhattisgarh PCC Mohan Marakam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here