मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का किया शुभारंभ, दी जाएगी निःशुल्क क्लासेस

0
115

रायपुर। आज अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल योगाभ्यास और योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

निःशुल्क कक्षाएं एक वर्ष तक चलेंगी

योग की निःशुल्क कक्षाएं 31 मई से एक वर्ष तक चलेंगी। सोशल मीडिया में लोग योगाभ्यास कार्यक्रम को देख सकेंगे। योगाभ्यास का वर्चुअल प्रसारण राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र माना कैम्प रायपुर में स्थापित रिकार्डिंग रूम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग के फेसबुक पेज (https://www.Facebook.com/chhattisgarhYogAayog) एवं यू-टयूब चैनल (https://youtube.com/channel/UCWGvHhPOpc4zÛHVt8qCcUuQ) पर किया जाएगा।

वीडियो किए जाएंगे अपलोड

योगाभ्यास समाप्त होने के पश्चात् वीडियो को फेसबुक एवं यू-टयूब चैनल में अपलोड किया जाएगा। जिसें लक्षित हितग्राहियों एवं जन सामान्य द्वारा किसी भी समय देखा जा सकता है।