पेंड्रा – गौरेला – मरवाही को जिला बनाने पर वहां के निवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात, राखी बांध कर दिया धन्यवाद..

0
176

18 अगस्त 2019, रायपुर। पेंड्रा – गौरेला – मरवाही के स्थानीय निवासियों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की और नया जिला बनाने पर उन्हें धन्यवाद दिया। लोगों ने सीएम बघेल की कलाई पर राखी बांध कर उनका आभार प्रकट किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ पर नया जिला बनाने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा कि लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए एक नए जिले का निर्माण किया जाएगा। इस तरह अब छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या 28 हो गई है। इसके साथ ही 25 नई तहसीलें बनाने की भी घोषणा की। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 146 तहसीलें हैं। नई तहसीलों के गठन के बाद राज्य में तहसीलों की संख्या 171 हो जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here