सीएम भूपेश का पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा वार, कहा – मोदी के मन में सिर्फ कुर्सी के लिए प्रेम है…

0
89

06 मई 2019, रायपुर। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न होते जा रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक तापमान भी बढ़ रहा है। भाजपा के नेताओं के बिगड़े बोल भी सामने आ रहे हैं। मोदीजी के बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम है। पूरा देश राजीव गांधी के कार्यकाल और उनकी उपलब्धियों को जानता है। देश के विकास के लिए राजीव जी के काम मील के पत्थर हैं। राजीव जी के लिए जिस प्रकार की बात कही उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। नरेंद्र मोदी के मन में न देश के लिए प्रेम है, न शहीदों के प्रति सम्मान है। मोदी के मन में सिर्फ कुर्सी के लिए प्रेम है।

  • इस चुनाव में नरेंद्र मोदी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
  • उन्हें चिकित्सा की जरुरत है।
  • कनाडाई नागरिक अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे 3-4 घंटे सोते हैं।
  • भूपेश बोले इसलिए लगता है कि मोदी को चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए।
  • वे अनिद्रा रोग के शिकार हैं।
  • जो लंबे समय तक सोता नहीं है, वो मानसिक संतुलन खो देता है।
  • मोदी के साथ भी यही हुआ है।
  • मानसिक संतुलन खो चुका व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर बैठे, ये खतरनाक है।
  • बघेल ने कहा कि हम मोदी के बयान की कड़ी निंदा करते हैं उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
  • भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी के लिए उन्होंने जो बयान दिया, उसकी निंदा करने के लिए शब्द नहीं है।
  • बघेल बोले, जिस तरह से मोदी और भाजपा के बयान आ रहे हैं, उससे साफ हो गया कि उन्होंने हार मान ली है।
  • बघेल ने दावा किया है कि भाजपा 150 से कम सीट पर सिमट जाएगी, जबकि कांग्रेस को 300 सीट मिलेगी।
  • उत्तरप्रदेश में भाजपा को 15 सीट से अधिक नहीं मिलने वाली है।
  • साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बारे में छत्तीसगढ़ और खासतौर पर बिलाईगढ़ के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि वो झगड़ालू थीं और चप्पल से मारपीट करती थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here