वनवासी परिवारों को PM किसान सम्मान निधि योजना में शामिल करने CM भूपेश ने PM मोदी को लिखी चिट्‌ठी, 6 हजार से 12 हजार रुपए राशि बढ़ाने की मांग.. पढ़िए और क्या लिखा है..

0
196

रायपुर 12 जून, 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत  पट्टे धारियों को केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शामिल करने का अनुरोध किया है। साथ ही मांग की है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 6 हजार पर को बढ़ाकर आदिवासी किसानों को 12 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए।

सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि वनवासी और आदिवासी समुदाय के लोगों को जीवन यापन के परंपरागत अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से वन अधिकार अधिनियम 2006 लागू किया गया। यह कानून वनवासियों को 13 व्यक्तिगत एवं सामुदायिक अधिकार प्रदान करता है। इस कानून के लागू किए जाने से लाखों वनवासी परिवारों के जीवन में एक नई आशा का संचार हुआ था। परिवारों को पट्टा दिए जाने के बाद विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन्हें लाभान्वित करने के  ही प्रावधान किए गए हैं। ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके तथा वे गरीबी के चंगुल से छुटकारा प्राप्त कर सके। छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 4 लाख परिवारों को अधिनियम अंतर्गत पट्टे प्रदान किए गए हैं तथा अभी भी पट्टे दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा फरवरी 2019 में देश के लघु एवं सीमांत किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” योजना आरंभ की गई। जिसमें  चिन्हिंत परिवारों को 6 हजार रुपए प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता दिए जाने के प्रावधान किए गए हैं। इस योजना के हितग्राही में वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त पट्टे धारियों को शामिल नहीं किया गया है। जोकि पट्टे की भूमि पर खेती कर रहे हैं गरीबी रेखा के नीचे हैं तथा योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु प्रथम प्राथमिकता रखते हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त पट्टा धारी कृषकों की कमजोर सामाजिक आर्थिक दशा को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 6000 रुपए प्रति वर्ष के स्थान पर 12000 रुपए प्रति वर्ष प्रदान किए जाए।

उन्होंने ये भी कहा कि अनुरोध है कि देश के करोड़ों वनवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए पट्टाधारी किसानों को योजना के आरंभ दिनांक से लाभान्वित करने हेतु संबंधित विभाग को समुचित दिशानिर्देश शीघ्र जारी करने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here