छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, इसके बावजूद जानिए क्यों लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है भूपेश सरकार

0
71

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। इस बीच शनिवार को कोरोना के 1273 नए संक्रमितमामले सामने आए हैं। इस दौरान 11 मरीजों की मौतें भी हुई है। वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी जिलों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। पिछले दो दिनों से एक हजार से अधिक मामले आ रहे हैं।

समीक्षा बैठक लेंगे सीएम बघेल

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री और आला अफसर भी मौजूद रहेंगे। हालांकि, राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा। इस संबंध में सीएम भूपेश ने शनिवार को बिलासपुर में कहा कि मैं लाॅकडाउन के पक्ष में नहीं हूं, इससे लोगों की रोजी-रोटी छिन जाती है।

गाइडलाइंस का सख्ती से होगा पालन

कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन होना चाहिए ताकि कोरोना से भी लड़ सकें और रोजी रोटी का नुकसान भी न हो। वहीं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि प्रदेश में घबराने जैसी बात नहीं है। कोरोना के गाइडलाइन का सभी पालन करें।

तैयार किये गए हैं प्रस्ताव
फिलहाल हम प्रदेश में लॉकडाउन जैसे कदम नहीं उठाने जा रहे हैं, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने सीएम की बैठक के लिए कुछ प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसमें सीमावर्ती जिलों में कोरोना जांच अनिवार्य करना भी शामिल है। यही नहीं, जिन इलाकों में कोरोना से मौत हुई है, वहां रेंडम जांच करने की योजना है।