मुख्यमंत्री ने दिया आदेश, 50% उपस्थिति के साथ शुरू की जाएगी 11वीं-12वीं की कक्षाएं…..

0
431

भोपाल। कोरोना की वजह से प्रदेश में स्कूल बंद पड़े हैं। जिससे विद्यार्थियों का काफी नुकसान हुआ है। नए मामलों में कमी को देखते हुए मध्यप्रदेश में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये जानकारी दी है कि 25 और 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी।

  • 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
  • कोरोना काल में पिछले साल से ही स्कूल बंद हैं।
  • ऐसे में परिजनों को अपने बच्चों की पढ़ाई और छात्रों को अपनी भविष्य की चिंता सता रही है।
  • इसी मद्देजनर प्रदेश सरकार ने छात्रों के 50 फीसदी उपस्थिति के साथ 11वीं 12वीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है।