बाल वैज्ञानिकों ने जाना निर्वाचन की प्रक्रिया.. स्टडी टूर के दौरान पहुंचे सीईओ ऑफिस..

0
79

रायपुर 18 अक्टूबर 2019। 46वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में देश के अनेक राज्यों से आए हुए बाल वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का अध्ययन भ्रमण किया।

इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने विद्यार्थियों को विधानसभा और लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी।

विद्यार्थियों ने लोकतंत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया को बड़ी जिज्ञासा से जाना और समझा। विद्यार्थियों ने भावी मतदाता होने के कर्तव्य को जानकर प्रसन्नता जाहिर की। सीईओ ने बाल वैज्ञानिकों के साथ बड़ी सरलता और सहजता से चर्चा करते हुए उनकी जिज्ञासा पर बौध्दिक चेतना के साथ-साथ विज्ञान पर केन्द्रित करियर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. के आर आर सिंह, संयुक्त संचालक डॉ योगेश शिवहरे, राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री प्रशांत पांडेय, निधि अग्रवाल समेत निर्वाचन कार्य से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।