VIDEO: वोटर अवेयरनेस के लिए स्काउट गाइड के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी में बनाया गीत, कलेक्टर ने दी शाबाशी..

0
97

बलौदाबाजार 21 अप्रैल, 2019। ग्रामीण स्कूल में पढ़ने वाले स्काउट-गाईड के बच्चों ने स्वप्रेरणा से मतदाता जागरूकता के लिए गीत तैयार किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू में पढ़ने वाले इन बच्चों ने आज कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को अपने गीत की सीडी भेंट की। श्री गोयल ने बच्चों की इस रचनात्मकता एवं जागरूकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में इन बच्चों ने बड़ी पहल की है जो काबिले तारीफ है।

ग्रामीण परिवेश से आने वाले नारायण साहू, धनेश कुमार साहू, किशन कुमार साहू, ताकेश्वरी और भारती साहू ने ‘‘जाके करौ मतदान’’ नामक शीर्षक से गीत तैयार किया है। ये बच्चे अपनी प्रेरणा स्कूल के व्याख्याता जगदीश साहू को मानते है। जिनके सतत् मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन से यह मुमकिन हो पाया है।

उल्लेखनीय है कि ये बच्चे न केवल मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे है बल्कि 23 अप्रैल मतदान दिवस को बुर्जुग और दिव्यांग मतदाताओं का सहारा बनने को भी तत्पर है। इन बच्चों ने विधानसभा चुनाव में भी बुर्जुगों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के साथ-साथ वहां पर मतदाताओं को पानी पिलाने, व्हील चेयर में बैठाने और सहारा देने का काम भी बड़े उत्साह से किया है।

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने स्काउट-गाईड के इन बच्चों की सेवा-भावना की जमकर तारीफ की। मुलाकात के दौरान बच्चों ने श्री गोयल को स्कार्फ पहनाकर उसका अभिनंदन किया। इस दौरान भारत स्काउट-गाईड के जिला अध्यक्ष रामाधार पटेल, राज्य मुख्यालय आयुक्त (गाईड) वंदना तिवारी, जिला संगठन आयुक्त बी.डी.राउत, एएलटी जगदीश साहू भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here