छत्तीसगढ़ में दांव पर लगा बच्चों का भविष्य, धड़ल्ले से हो रहे बिना मान्यता वाले स्कूलों में प्रवेश…

0
187

रायपुर 6 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता नजर आ रहा है। दरसअल प्रदेश में दर्जन भर निजी स्कूल ऐसे हैं जिन को मान्यता नहीं मिली है। इसके बावजूद धड़ल्ले से स्कूलों में प्रवेश लिया जा रहा है। अभी तक सैकड़ों बच्चे इन स्कूलों में प्रवेश ले चुके हैं। भविष्य में मान्यता मिलेगी या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है, क्योंकि स्कूल खोलने के लिए जो मापदंड है वो आसान नहीं है।

  • माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि इस साल प्रदेश से 140 आवेदन स्कूल खोलने के लिए आए है।
  • आवेदन के आधार पर टीम गठित कर मापदंडों के आधार पर स्कूलों का निरीक्षण किया गया है।
  • रिपोर्ट भी जमा हो चुकी है, मान्यता देने को लेकर समिति की 11 जुलाई को बैठक होगी, उसमें तय किया जाएगा कि कौन से स्कूल को मान्यता दी जाएगी।
  • वीके गोयल ने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चे प्रवेश ले चुके हैं यदि उनको मान्यता नहीं मिलती है तो उसी स्कूल के बच्चों को आस-पास के दूसरे स्कूल में शिप्ट किया जाएगा और उनके पूरे ख़र्चा स्कूल वहन करेगी।