चित्रकोट उपचुनाव: अगले दो दिनों में विधानसभा उम्मीदवार खोजेगी BJP.. विधायक नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री केदार कश्यप करेंगे रायशुमारी..

0
81

बस्तर। दंतेवाड़ा विधानसभा का मतदान पूरा होने के बाद अब भाजपा ने चित्रकोट पर फोकस करना शुरु कर दिया है। चुनाव प्रभारी विधायक नारायण चंदेल और उपचुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री केदार कश्यप मंगलवार से दो दिनों तक चित्रकोट में  छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे और उम्मीदवारों का पैनल तैयार करेंग। इसे चंदेल 27 सितंबर को होने वाली प्रदेश चुनाव समिति को रिपोर्ट देंगे। बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। भाजपा हर वर्ग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से राय लेकर एकमत से उम्मीदवार का नाम तय किया जाए। नारायण चंदेल जगदलपुर और चित्रकोट में पदाधिकारियों की मीटिंग करेंगे।

  • चित्रकोट में पिछले दो चुनाव से भाजपा को हार का सामना करना पड़ रहा है।
  • ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि उपचुनाव में जीत दर्ज की जाए।
  • भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो चित्रकोट में एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।
  • दंतेवाड़ा की तर्ज पर यहां भी प्रयास किया जा रहा है।
  • बस्तर संभाग की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर सोमवार को मतदान हुआ।
  • इसी संभाग की एक और विधानसभा सीट चित्रकोट में उपचुनाव का भी बिगुल बज गया है।
  • चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा की है।
  • 30 सितंबर तक प्रत्याशियों को नामांकन फॉर्म जमा करना है।
  • अभी तक तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर कांग्रेस के आला-नेता दंतेवाड़ा उपचुनाव में ही व्यस्त थे।
  • अब दंतेवाड़ा का नतीजा आना है, लेकिन न केवल कांग्रेस, बल्कि दूसरे राजनीतिक दलों को चित्रकोट की चिंता सताने लगी है।

नारायण चंदेल के मुताबिक बूथ स्तर के करीब 250 पदाधिकारियों की बैठक तोकापाल में हो चुकी है। अब मोर्चा, प्रकोष्ठ, नगरीय निकाय और पंचायत के प्रतिनिधियों, पूर्व विधायकों से चर्चा करके चुनाव की अंतिम रणनीति बनाई जाएगी। चंदेल ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को टिकट के दावेदारों से वन टू वन चर्चा होगी। इसके साथ ही पदाधिकारियों के साथ चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। चुनाव में कार्यविभाजन भी किया जाएगा। मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी बांटी जाएगी।