CIMS की आग ने ली दूसरे मासूम की जान, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहेदव ने किया अस्पताल का निरीक्षण, दिए जांच के आदेश..

0
57

23 जनवरी 2019, बिलासपुर। सिम्स में आग लगने की वजह से जहां मंगलवार एक बच्चे की मौत हो गई थी, वहीं इलाज के दौरान आज दूसरे बच्चे ने दम तोड़ दिया। हादसे ने दो मासूमों की जान ले ली है। आज शाम स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहेदव भी रायपुर से हेलिकाप्टर से बिलासपुर आए और सिम्स समेत जिन अस्पतालों में बच्चे भरती है, उनका जायजा लिया। सिंहदेव ने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

आईसीयू में घटना के समय 40 बच्चे भरती थे। इनमें से 16 की हालत गंभीर थी। कुछ को वेंटीलेटर लगे हुए थे। सात बच्चों को प्रायवेट अस्पताल शिशु भवन में भरती कराया गया। वहीं, नौ को जिला अस्पताल में। जिला अस्पताल में व्यवस्था ठीक न होने के कारण कुछ बच्चों को आज एक दूसरे प्रायवेट अस्पताल में भेजा गया। जिस बच्चे की आज मौत हुई है वो मंगलवार से कोमा में था। शॉर्ट सर्किट की वजह से मंगलवार को प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल सिम्स के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लग गई थी। वार्ड से कई बच्चों को निजी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था। सिम्स में आग लगने की घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कल से कोमा में था बच्चा
-निजी हॉस्पिटल में शिफ्ट बच्चों में से एक ने आज दम तोड़ दिया।
-घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कलेक्टर ने डीन की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है।
-घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिम्स प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है।निजी हॉस्पिटल में बाकी का इलाज जारी
-दरअसल शार्ट सर्किट की वजह से जिस इलेक्ट्रिक पैनल और आसपास आग लगी थी वह चाइल्ड वार्ड के ठीक नीचे था।
-लिहाजा आग से उठे धुएं की जद में छोटे छोटे मासूम बच्चे आ गए और पूरे वार्ड में एक घुटन सी स्थिति बनने लगी।
-फिर आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल के बाहर लाया गया और उन्हें निजी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here