स्वच्छ जल के दावे की खुली पोल.. जिस शहर को देशभर में मिला पांचवा स्थान वहां के सार्वजनिक नल से निकला सांप..

0
83

17 नवंबर 2019 रायपुर ।रायपुर में एक सार्वजनिक नल से सांप निकलने की खबर मिली है। मामला तात्यापारा वार्ड के मोमीम पारा का है। बताया जा रहा है कि लोग बाल्टी में पानी भर रहे थे तभी उसमें सांप आ गया।

आपको बता दें कि हाल ही में रायपुर को देशभर में स्वच्छ पानी के मामले में पांचवा स्थान मिला है। लेकिन अब इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। स्वच्छ जल के दावे की पोल खुलने लगी है। बता दें कि पिछले साल ही गर्मी में शहर के फाफाडीह इलाके के साहूपारा में नलों से गंदा पानी के सेवन से पीलिया होने पर निगम प्रशासन की खूब किरकिरी हुई थी। साथ ही नालियों के अंदर पीने के पानी की पाइप लाइन लीकेज को इसका प्रमुख कारण बताया गया। इसके बाद पूरे शहर में नालियों से होकर लोगों तक जाने वाली पाइप लाइन बदलने के निर्देश दिए गए। लेकिन अभी भी पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम अधूरा है।

बताया जा रहा है कि करोड़ों की योजना बनाने के बाद भी शहरा का 30 फीसदी रिहाइशी इलाका गर्मी के दिनों में किराए के टैंकर के भरोसे हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति जोन 1 और 2 क्षेत्र में है। जहां प्रभावित इलाकों में बरसों पुरानी पाइप लाइन के जर्जर होने से नालियों का गंदा पानी रिसकर पाइप लाइन में जाता है। इससे लोगों की सेहत दांव पर लगी है। बताया जा रहा है कि निगम प्रशासन ने तो अमृत मिशन में पाइप लाइन बदलने और आउटर के वार्ड में पाइप लाइन बिछाने की योजना बनाई लेकिन धीमी गति से काम होने की वजह से अभी तक शहर के लोगों को इसका फायदा नहीं हो पाया है।