माला पहनाकर व फूल देकर सफाई कर्मियों का किया सम्मान… बोल बम समिति के पदाधिकारियों ने सम्मान में तालियां भी बजाई.. महिला सफाई कर्मी बोलीं- शादी के बाद पहली बार किसी ने सम्मान में पहनाई माला…

0
102

भिलाई 2 मई, 2020। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर तन, मन और धन से अपना फर्ज निभा रहे सफाई कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा के चलते आम जनमानस में उनकी उत्कृष्ट छवि बन गई है।

हम सभी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घरों में दुबके बैठे हुए हैं। जबकि हम स्वच्छ रहें इसलिए अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे हैं। समाज में सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता भी फैला रहे हैं। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने भिलाई के जोन-1 में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी निभा रहे सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

दया सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे भिलाई जोन-1 में सफाई कर्मचारियों का फूल माला से सम्मान किया गया। उन्होंने कहा सफाई कर्मचारी जो कोरोना महामारी के लड़ाई के योद्धा है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सातवें वचन और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर आज फिर सफाई कर्मचारियों का सम्मान रखा गया। जिसमें सफाई कर्मियों को उपहार स्वरुप एक सप्ताह का राशन, दो सौ रुपये नगद और दूध पैकेट दिया गया।

जब सफाई कर्मियों का सम्मान हो रहा था तब एक महिला सफाई कर्मी के आंसू निकल आए। महिला ने कहा कि शादी के ये पहला ऐसा मौका है जब किसी ने फूल माला के साथ सम्मान किया हो। पहली बार मुझे माला पहनाकर सम्मान किया है। जिसे मैं जिंदगी भर याद रखूंगी। वहीं एक सफाई कर्मी ने कहा कि आप लोगों द्वारा सम्मान पाकर इस लड़ाई में हम सबका हौसला और बुलन्द हो गया है।

इस दौरान विशेष रूप से अनिल सिंह(पार्षद), अभिजीत बिसवास, प्रशांत कुमार, ब्रिजेन्द्र मिश्रा, अजय सहनी, प्रमोद सिंह, अद्वितीय यादव, रवि शंकर पाल, देवेंद्र यादव, राजू सिंह, बबलू पाल और गौरव चतुर्वेदी उपस्थित रहे ।

बोल बम समिति के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों के सम्मान में तालियां भी बजाई। कहा कि कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जहां सफाई कर्मी रात दिन प्रयास कर रहे हैं। वहीं आप लोगों के जरिए यह वायरस आगे न फैलने पाये इसके लिए लोगों को घरों घर सफाई कर अपना योगदान दे रहे है।