सीएम बघेल ले रहे बैठक, लॉकडाउन को लेकर आ सकता है फैसला

0
93

रायपुर : प्रदेश में अनलॉक चल रहा है और इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने रियायत भी दी हुई है। वहीँ खबर आ रही है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी आदि के साथ मौजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर एक अहम बैठक कर हैं। कयास लगाए जा रहे हैं की लॉकडाउन को लेकर आज कुछ बड़ा फैसला हो सकता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की समीक्षा कर रहे है। मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चल रही समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल बैठक में रहे।

हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की जानकारी
मुख्यमंत्री ने सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी,जिला पंचायतों के सीईओ, नगर निगम के आयुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों से बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ओक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या, जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय, रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या, पिछले 7 दिनों का दैनिक विवरण, दोनों प्रकार के टेस्टों के परिणामों, ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री निवास से मुख्य सचिव आरपी मंडल , मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लै , स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्य चौरसिया ने भी हिस्सा लिया।