रायगढ़ में कल सीएम भूपेश बघेल करेंगे 35वें ‘चक्रधर समारोह’ का शुभारंभ, मंत्री रविंद्र चौबे सहित कई मंत्री विशेष अतिथि के रूप में रहेंगे उपस्तिथ..

0
87

01 सितंबर 2019, रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 2 सितंबर को जिला मुख्यालय रायगढ़ में 35वें ‘चक्रधर समारोह’ का शुभारंभ करेंगे। सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से विमान द्वारा शाम 5 बजे रवाना होकर 5.30 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री वहां रात 7 बजे रामलीला मैदान में चक्रधर समारोह का शुभारंभ करेंगे। समारोह में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें। सीएम बघेल रात 8.45 बजे रायपुर लौट आएंगे।

बता दें कि रायगढ़ जिले में हर साल होने वाले चक्रधर समारोह का आयोजन 2 सितंबर से होने जा रहा है। रविवार को आयोजन स्थल रामलीला मैदान में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। 11 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शहर के गेस्ट हाउस और प्रायवेट होटल के 358 कमरे सिर्फ कलाकारों के लिए बुक किए गए हैं। बॉलीवुड के सिंगर जावेद अली और उनकी टीम भी यहां अपनी प्रस्तुति देगी। इसके अलावा देश और राज्य के कई नामी कलाकार यहां संगीत, नृत्य और गायन से जुड़ी प्रस्तुतियां देंगे।