दिल्ली में वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, बजट से पहले केंद्र सरकार से की ये मांग, इन मुख्य बिंदुओं पर रखी अपनी बात..

0
86

21 जून 2019, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में वित्त मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट से पहले केंद्र सरकार से मांग की है कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में केंद्र सरकार का वित्तीय अंश बढ़ाया जाए तथा राज्यों के वित्तीय अंश को कम किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं में राज्यों के अंश को लगातार बढ़ाया जा रहा है और इससे राज्यों को काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है।

इसके साथ ही सीएम ने रायपुर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल जल्द शुरु करने की मांग की। उन्होंने बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरुआ, घुरूआ, बारी का उल्लेख करते हुए जल संरक्षण और पशुधन विकास के दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।

बैठक में उन्होंने 4 हजार 433 करोड़ के बस्तर प्लान का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत अभी तक केवल 306 करोड़ रुपए की राशि ही प्राप्त हुई है। उन्होंने शेष राशि शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि बस्तर में प्रस्तावित अधोसंरचना विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल और स्वच्छता के कार्य किए जा सके।

इन मुख्य बिंदुओं पर सीएम ने रखी अपनी बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here