शहादत को सलाम : शहीद जवानों के पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से पैतृक गांव के लिए हुए रवाना..

0
81

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से पैतृक गांव के लिए हो चुके हैं. शहीद जवान दीपक भारद्वाज का पार्थिव शरीर आज एयरपोर्ट पहुंचा, जहां विधायक प्रकाश नायक ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद जांजगीर जिले के मालखरौदा के लिए पार्थिव शरीर रवाना किया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं अंबिकापुर में शहीद रामशंकर पैंकरा का पार्थिव शरीर पहुंचा है, सरगुजा IG, SP समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे, दरिमा में हेलीकाप्टर से पार्थिव शरीर लाया गया है, यहां से उनका पार्थिव शरीर गृहग्राम अमदला के लिए रवाना किया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद परिवार के घर पहुंचकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने परिजनों से मुलाकात की है, शहीद रामशंकर पैकरा के परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने दुख जताया है।

इधर बीजापुर में शहीद जवान किशोर एंड्रीक का अंतिम संस्कार किया गया है, उनके गृहगांव चेरपाल में छोटे भाई हेमंत एंड्रिक ने उन्हे मुखाग्नि दी है, यह जवान भी बीजापुर तर्रेम नक्सली हमले में शहीद हुआ था।

इधर केशकाल में शहीद जवान श्रवण कश्यप का अंतिम संस्कार किया गया है, गृहगांव बनियागांव में 4 साल के बेटा कबीर ने पिता को मुखाग्नि दी है, इस दौराने बेटे कबीर ने पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की है, बीजापुर तर्रेम नक्सली हमले में यह जवान भी शहीद हुआ था।