CM भूपेश के जनचौपाल में ग्रामीणों की लगी भीड़, छोटे व्यवसाय शुरु करने मुख्यमंत्री ने की मदद..

0
64

14 अगस्त 2019, रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनचौपाल में कई लोग उनसे मिलने के लिए शामिल हुए। इस दौरान कबीरधाम जिले के बोडला ब्लाक के कांपा गांव से आए राजा राम साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे अपने गांव में एक मोटरसाइकिल का गैरेज प्रारंभ करना चाहते हैं। उन्होंने मोटरसाइकिल मरम्मत का काम सीखा है और इस काम के जरिए उनके परिवार का पालन पोषण संभव हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें सहानुभूतिपूर्वक सुनीं और मोटरसाइकिल गैरेज प्रारंभ करने के लिए दस हजार रूपए की सहायता राशि स्वेच्छानुदान से मंजूर कर दी।

बिलासपुर जिले के मस्तूरी की रेखा बाई गेंदले ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि वे अपने घर पर ही होटल का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहती हैं, इसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने उन्हें दस हजार रूपए की राशि स्वेच्छानुदान से स्वीकृत की। आज जनचौपाल में संवेदनशीलता से भेंट, मुलाकात कार्यक्रम में जरूरतमंदों को अपना स्वयं का छोटा-मोटा व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए भी सहायता मिली ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here