चुनाव के बाद CM भूपेश ने बुलाई मंत्रियों की मीटिंग, गर्मी में पेयजल संकट से निपटने से लेकर कई मुद्दों पर हुई चर्चा, जानिए कुछ फैसले लिए गए..

0
77

21 मई, 2019 रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है इस बैठक में गर्मी में पेयजल से लेकर कई अहम विषयों पर चर्चा हो रही है। सीएम हाउस में हो रही इस बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत सभी मंत्री मौजूद है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के चाचा जी के निधन हो जाने के कारण वे शामिल नहीं हो सके। मंत्रिमंडल की बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने कुछ मंत्रियोंं के 7 वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।

इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर को नरवा उपचार के माध्यम से रोकने पर चर्चा की। बैठक में भू जल संवर्धन करने और भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक ढंग से उपचार करने के लिये वन, जलसंसाधन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग के अधिकारियों तथा विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री प्रेम साय सिह, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, महिला एवं बल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव सी के खेतान, प्रमुख सचिव आर पी मंडल,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित वन, जल संसाधन, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here