CM भूपेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- उन्होंने छत्तीसगढ़ से सिर्फ छीना है, दिया कुछ भी नहीं.. इससे किसानों और आदिवासियों को नुकसान हुआ..

0
53

रायपुर 16 अप्रैल, 2019। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भूपेश ने पीएम मोदी और भाजपा को जमकर खरी-खोटी सुनाई। पीएम मोदी के दौरे पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने तब से उन्होंने सिर्फ छत्तीसगढ़ से छीना है, दिया कुछ भी नहीं। नरेंद्र मोदी से पूर्व सीएम रमन सिंह डर के मारे कुछ बोले नहीं जिसका घाटा छत्तीसगढ़ को हुआ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुख्य बातें, पढ़िए..

  • छत्तीसगढ़ से दोहरा रवैय्या पीएम ने किया, आदिवासी किसानों को इसका नुकसान हुआ।
  • पीएम मोदी ने मई में शपथ लेने के बाद जून में ही ऐलान कर दिया कि बोनस से धान की खरीदी नहीं होगी।
  • रमन सिंह तब भी कुछ नहीं बोल पाए अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो दिल्ली से लेकर रायपुर तक रमन सिंह तहलका मचा देते।
  • 42 कोल ब्लॉक में 14 ही आवंटित हो पाए।
  • 9 लाख करोड़ के लगभग रॉयल्टी का नुकसान हुआ जो राज्य के 9 साल के बजट के बराबर है ।
  • यूपीए के 2004 से 2014 तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले ट्रेनों की संख्या 110 थी लेकिन मोदी के सरकार में 25 से कम ट्रेनें यहां से शुरू हो सकी या गुजर सकी।
  • मोदी सरकार ने खाद्यान योजना से चावल देना बंद कर दिया जिससे दाल भात सेंटर और छात्रावासों में सप्लाई बंद हो गई।
  • पिछले 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में गरीबो की संख्या बढ़ी है ।
  • 1.7 लाख मिट्टी तेल की मात्रा घटाकर 1.5 लाख कर दिया ।
  • ग्रामीण क्षेत्रो में मिट्टी तेल बहुत जरूरत की चीज़ है उसको भी नरेंद्र मोदी ने बंद कर दिया।
  • 85 ब्लॉक जो अनुसूचित क्षेत्र के है उसपर नए नियम जो लागू होने वाले है वैन अधिकार को लेकर उसका प्रभाव पड़ेगा ।
  • यूपीए सरकार में लघु वनोपज की दर जो निर्धारित की थी उसमें मोदी जी 53 परसेंट तक कटौती कर दी ।
  • 17868 सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन पाए जो लक्ष्य का मात्र 10 प्रतिशत है ।
  • मनरेगा के भुगतान में भी लगातार देरी होती है केंद्र की तरफ से ।
  • हवाई यात्रा के सपने दिखाकर जो कंपनी थी वहीं भाग गई जगदलपुर बिलासपुर में सेवा शुरू होनी थी जो नहीं हो पायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here