कलेक्टर महादेव कावरे ने बगीचा के पर्यटन स्थल दनगरी का किया निरीक्षण..

0
93

जशपुरनगर 23 नवम्बर 2020। कलेक्टर महादेव कावरे ने विगत दिवस विकासखंड बगीचा के पर्यटन स्थल दनगरी का मुआयना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, जिला पंचायत सीईओ के.एस. मंडावी, जनपद सीईओ बगीचा बिनोद सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंनें पर्यटकों की सुविधा के लिए जलप्रपात तक पहुँच मार्ग को सुगम बनाने के लिए विशेष स्थानों पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर द्वारा दनगरी पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग स्टैंड, डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पर्यटन स्थल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं पर्यटन स्थल पर गंदगी करने एवं कचरा फैलाने पर रोक लगाने की हिदायत दी। उन्होने इस कार्य का संचालन महिला समिति के माध्यम से किये जाने की बात कही।

जिनका कार्य पर्यटन स्थल की स्वच्छता बनाए रखना तथा देखरेख करना होगा। इस हेतु पर्यटकों से प्रवेश शुल्क के रूप में राशि एकत्र करने के निर्देश दिए। कावरे ने पर्यटन स्थल पर आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क के उपयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर कावरे ने दनगरी के निकट ग्राम बुड़ीमोड़ा के किसान महादेव यादव के खेत का भी मुआयना करते हुए उनसे लिए जाने वाले फसल एवं होने वाली आमदनी की जानकरी ली। किसान महादेव यादव ने बताया कि इस वर्ष उसने अपने लगभग 1 एकड़ में फैले खेत में टमाटर की खेती की है एवं इस वर्ष टमाटर के विक्रय से उसे लगभग 3 लाख रुपये की आमदनी हुई है।

उसने बताया कि इस वर्ष बाजार में टमाटर का मूल्य में वृद्धि बने रहने के कारण उसे काफी मुनाफा हुआ है। वह अपने खेत के टमाटर को आस पास की बाजार सहित दूरस्थ मंडियों के व्यापारियों को विक्रय करता है। कलेक्टर ने किसान महादेव को अपने खेतों में टमाटर सहित मक्का बाजरा जैसे अन्य मौसमी फसल लेने एवं अपने आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ बनाने की अपनी शुभकामनाएं दी।