कलेक्टर महादेव कावरे ने पंचायत सचिवों की ली बैठक, योग दिवस पर सफल आयोजन, विशेष ग्राम सभा, और बारिश से पहले काम पूरा करने के निर्देश.. 3-4 साल से पेडिंग पड़े कामों को लेकर दिए सख्त निर्देश..

0
83

बेमेतरा 20 जून, 2019। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जनपद पंचायत साजा पहुंचकर ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने अधूरे कार्यो को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। जो काम स्वीकृत है उसे जल्द शुरु करने के भी निर्देश दिए ।

बैठक में कलेक्टर ने 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन करने, 22 जून को विशेष ग्राम सभा में जल संरक्षण पर विशेष जोर, प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के तहत नरवा गरवा घुरवा अउ बाड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन पर फोकस किया। बारिश के दिनों में वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री आवास योजना पहुंच मार्ग निर्माण, तालाब गहरीकरण, आंगनबाड़ी भवन, स्कूल पंचायत भवन का निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का भुगतान आदि पर चर्चा की गई।

  • पंचायत सचिवों की बैठक में उन्होंने अधूरे कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।
  • महात्मा गांधी नरेगा अजा. विकास प्राधिकरण सांसद/विधयक निधि के कार्य, तालाब गहरीकरण, सड़क निर्माण PM आवास, सामुदायिक भवन, अहाता निर्माण, मंच निर्माण कार्य की जानकारी ली।
  • उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म हो गई है अब नए कार्य शीघ शुरू करने के निर्देश दिए।
  • कलेक्टर ने 3–4 साल पहले स्वीकृत कार्यो के अब तक शरू नहीं होने पर नाजारगी जताई है। इन कार्यो को जल्द से जल्द शुरु करें। अन्यथा निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी।
  • कलेक्टर ने कहा कि पंचायत सचिव अपने निर्धारित मुख्यालय में रहे।
  • बैठक में प्रभारी S D M दुर्गेश वर्मा, उपसंचालक पंचायत डीके कौशिक, जनपद पंचायत के सीईओ प्रकाश  मेश्राम, श्रम अधिकारी एनके साहू, डीपीओ महिला एवं बालविकास आरके जम्बुलकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here