फेक न्यूज पर कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने की बड़ी कार्रवाई…. फर्जी वीडियो पोस्ट करने के मामले में जिला प्रशासन ने दर्ज करायी FIR.. कलेक्टर की अपील- रहें सतर्क.. न फैलाएं अफवाह..

0
144

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 20 मार्च, 2020। कोरोना वायरस को लेकर गलत खबर की वीडियो बना वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट करने के मामले में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित फेक न्यूज के मामले में जिला प्रशासन ने गौरेला थाने में मोबाइल धारक और यू ट्यूब लिंक अपलोडकर्ता एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दिनांक 18.03.2020 को दोपहर 3.46 बजे व्हाट्सएप ग्रुप पत्रकार-प्रशासन-पुलिस में एक मोबाइल धारक के द्वारा यू ट्यूब लिंक के माध्यम से छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मामला शीर्षक से यू ट्यूब लिंक अपलोड करता हुआ पाया गया।

और लिंक को ग्रुप में प्रसारित करता हुआ मोबाइल धारक द्वारा भ्रामक जानकारी प्रसारित कर राज्य शासन के आदेश का उल्लंघन किया गया है। उक्त कृत्य का महामारी अधिनियम और भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

कोविड 19 के संबंध में अपुष्ट एवं भ्रामक जानकारी प्रसारित करने एवं संबंधित परिवार की पहचान उजागर करने की कार्यवाही संलग्न यूट्यूब चैनल लिंक द्वारा की गई है जिस से जनमानस में भय की स्थिति निर्मित हुई है।

छत्तीसगढ़ शासन परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत कोई भी व्यक्ति/संगठन स्वास्थ्य विभाग की बिना पूर्वानुमति के कोविड 19 के बारे में जानकारी प्रेषित करने के लिए किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग नही करेगा। ऐसी गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर अधिसूचना के तहत उक्त कृत्य शासकीय आदेश की अवहेलना माना जायेगा।

कलेक्टर ने आम जनता से अपील की है कि इस महामारी के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक/अपुष्ट जानकारी सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रसारित न करें तथा साथ ही इसके संबंध में अधिक से अधिक लोगों को सही जानकारी दे।

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने नोवल कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील सभी जिलेवासियों से की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस विश्व मे एक गंभीर बीमारी के रुप मे उभर कर सामने आया है। हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ साथ अफवाहो से भी बचना है। कलेक्टर ने लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने की अपील की।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें, भीड़-भाड़ वाले जगहों मे जाने से बचें, यदि जरुरी हो तभी यात्रा करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।