CM के जनचौपाल में दोबारा शिकायत लेकर पहुंची संविदा नर्से, बोलीं- पिछला बार मिला था आश्वासन नहीं मिला अब तक वेतन..

0
80

रायपुर 21 अगस्त, 2019। मुख्यमंत्री के जनचौपाल कार्यक्रम में आज प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोग सुबह से ही अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। कोरबा जिले के संविदा नर्स कर्मियों ने अपनी पीड़ा एक बार फिर सीएम भूपेश बघेल को बताई। नर्सों ने सीएम से कहा कि वेतन नहीं मिलने की समस्या को लेकर हम पिछली बार 24 जुलाई को आए थे, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद अभी तक हमें वेतन नहीं मिला है।

जनवरी से नहीं मिल रहा वेतन

संविदा नर्स कर्मियों ने बताया कि उन्हें जनवरी से वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से उनके सामने आर्थिक समस्या पैदा हो गई। इस मामले को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से आवेदन किया जा चुका है। लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। वेतन नहीं मिलने से सभी लोगों ने ड्यूटी जाना छोड़ दिया है। वहीं, दूसरी बार सीएम को अपनी समस्या बताने के बाद एक बार फिर से आश्वासन मिला है।

– जांजगीर चांपा जिले से कुछ लोग गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आए हुए है। लोगों ने बताया कि बीमारी के इलाज कराते-कराते पूरी जमा पूंजी खत्म हो गई है। ऐसे में अब सीएम साहब ही उनका सहारा है।

– एक शख्स नागपुर महाराष्ट्र के यात्रा करने के लिए आर्थिक मांग को लेकर जनचौपाल में पहुंचे हुए है।

– जशपुर जिले से पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि गंभीर बीमारी के इलाज में आर्थिक सहायता के लिए जनचौपाल में पहुंचे हुए हैं।