थोड़ी देर में साफ हो जाएगा महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम की पूरी जानकारी.. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस..

0
92

23 नवंबर 2019 मुंबई। महाराष्ट्र में सुबह-सुबह आए सियासी भूचाल से परेशान एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल, कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी की संयुक्त प्रेस वार्ता के लिए वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं।समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी। यह प्रेस कॉन्फेंस दोपहर करीब 12.30 बजे होगी, जिसमें महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने सकती है।
शिवसेना-कांग्रेस के साथ साझा वार्ता

शरद पवार आज कांग्रेस-शिवसेना के साथ दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस वार्ता करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ से इसकी जानकारी दी है। माना जा रहा है कि इस दौरान महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर बात कर सकते हैं। बता दें, महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली।
इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज शाम 4.30 बजे पार्टी के विधायकों की एक बैठक बुलाई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है।
: शरद पवार ने साफ किया रुख

महाराष्ट्र में एनसीपी ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है। इसपर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एनसीपी का भाजपा के साथ जाना, अजीत पवार का व्यक्तिगत फैसला है और इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार बनाने का फैसला अजीत पवार का व्यक्तिगत फैसला है, ना कि एनसीपी का। मैं यह बयान रिकॉर्ड करते हुए कहता हूं कि हम इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।’
एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के बाद महाराष्‍ट्र में भाजपा की सरकार बन गई है। देवेंद्र फडनवीस ने सीएम पद की शपथ भी ले ली है। यह सब इतना अचानक हुआ कि शिवसेना को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सुबह जैसे ही लोगों को इसकी खबर लगी, सोशल मीडिया पर मैसेजेस और मीम्‍स की बाढ़ सी आ गई। कोई शिवसेना की चुटकी ले रहा है तो कोई अमित शाह की नीतियों पर डायलाग डिलीवरी कर रहा है। आइये पढ़ते हैं ऐसे कुछ गुदगुदाते, चुनिंदा मीम्‍स।