छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में बनेंगे कांग्रेस भवन.. अगले महीने सोनिया गांधी करेंगी शिलान्यास.. राहुल गांधी भी होंगे शामिल.. जानिए कैसे..

0
996

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की उपस्थित में आज राजीव भवन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश के 22 ज़िलों में ज़िला कांग्रेस भवन का निर्माण करने का फैसला लिया है। इसका शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती 20 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की उपस्थिति में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।

बैठक में सीएम भूपेश बघेल बैठक में कहा कि प्रदेश के 22 ज़िलों में ज़िला कांग्रेस भवन बनेगें। इसका शिलान्यास सोनिया-राहुल गांधी 20 अगस्त को करेंगे। 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है, उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से कांग्रेस भवन बनेंगे।।

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

  • केन्द्र सरकार के गरीब कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को जोड़े जाने के संबंध में,
  • जिला एवं शहर कार्यकारिणी गठन,
  • बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और बढ़ती महंगाई पर चर्चा
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के दौरान जनहित में किये गये कार्यो को जन-जन पहुंचाने
  • अन्य संगठनात्मक विषय एवं जिला एवं शहर अध्यक्षों के द्वारा बैठक में रखे गये विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।