भिलाई के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एंटी रैबिज की वैक्सीन नहीं, 8 महीने से जीवनदीप समिति की बैठक नहीं से बिगड़ी व्यवस्था, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पहुंची तो खुली व्यवस्था की पोल, जानिए क्या कुछ हुआ अस्पताल में…

0
124

8 जून 2019 भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण की अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल के अंदर साफ सफाई रखने और ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए जिला कलेक्टर अंकित आनंद व नगर निगम आयुक्त सुदेश सुंदरानी से मोबाइल से चर्चा कर तत्काल निराकरण की मांग की।

पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, नेत्र विभाग, पैथोलॉजी विभाग, प्रसूति कक्ष, स्मार्ट कार्ड, नशा मुक्ति केंद्र, टी टी विभाग, सिजेरियन वार्ड, मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि वार्डों का निरीक्षण अस्पताल प्रभारी डॉ बीपी तिवारी के साथ समस्याओं का जायजा लिया।
प्रतिनिधिमंडल को वहां के कर्मचारियों ने बताया कि जीवनदीप समिति की पिछले सात-आठ महीनों से बैठक नहीं हुई है। जिससे अस्पताल की प्रबंधन व्यवस्था कमजोर हुई है।जीवन दीप समिति का पुर्नगठन कर इस समिति को एक्टिव करने की मांग की गई। ताकि अस्पताल के उचित प्रबंधन की दिशा में आवश्यक कदम उठाया जा सके।

  • प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ नशा मुक्ति केंद्र के लिए पुरष्कृत वार्ड के वाशरूम में पानी नहीं है।
  • फीमेल स्टाफ की कमी होने की जानकारी दी गई।
  • रैबिज मरीजो के लिए टीके की दवा नहीं है।
  • वाटर एटीएम में पानी नहीं है।
  • अंदर में कोने कोने में पान और गुटका खाकर थूकने से गंदगी जगह जगह दिखाई पड़ रही है।
  • पानी पीने की जगह में गंदगी व्याप्त है खाने के जूठन पड़े हुए है।
  • सुपेला अस्पताल वैशालीनगर व खुर्सीपार इलाके के लिए एकमात्र सहारा है।
  • इसलिए अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाते हुए 200 बेड किया जाने की आवश्यकता तुलसी साहू ने की और इस मांग से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को अवगत कराया जाएगा। – डॉक्टर, नर्स, तकनीकी सहायक व अन्य स्टाफ की जल्दी से नियुक्ति की जानी चाहिए।
  • जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नीलेश चौबे ने कहा कि सुपेला का शास्त्री अस्पताल भिलाई के निवासियों के लिए जीवनदायनी है।
  • इसलिये अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं का तत्काल समाधान होना चाहिये क्योंकि बरसात लगने वाला है और बीमारियों का दौर शुरू हो जाएगा।
  • पिछले साल डेंगू के कहर का दुष्परिणाम देख चुके है।
  • अस्पताल निरीक्षण के दौरान ब्लाक अध्यक्ष केशव चौबे, राधेकान्त मिश्रा,निरंजन बिसाई, शमशेर सिद्दीकी, विष्णु बारले, प्रेमलाल यादव, गोविंद कोसले आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here