कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चाय बागान कर्मचारियों के साथ किया लंच, देखे तस्वीरें

0
100

नेशनल। अमस विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कल यहां उनकी तीन रैलियां हुई। डिब्रूगढ़ में चुबवा टी एस्टेट के श्रमिकों के साथ दोपहर का भोजन किया। राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे। राहुल ने इससे पहले डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में छात्रों से मुलाकात की थी।

चुबवा टी एस्टेट के श्रमिकों के साथ मिलकर खाया खाना

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें राहुल श्रमिकों के साथ भोजन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंस्टा के कैप्शन में लिखा है कि एक सरल हाथ सबसे स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं। भूपेश बघेल और उन्होंने चुबवा टी एस्टेट के श्रमिकों के साथ मिलकर खाना खाया।

आरएसएस पर बोला हमला

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के डिब्रूगढ़ में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। सबसे पहले वह डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में छात्रों से रूबरू हुए। इसके बैद उन्होंने चुबवा टी एस्टेट के श्रमिकों के साथ खाना खाया। साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए आरएसएस पर हमला बोला।

आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र

असम विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। जिसमें राहुल की उन पांच गारंटी की भी चर्चा होगी जो उन्होंने शुक्रवार को असम के लोगों को’देते हुए कहा था कि असम में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सीएए लागू नहीं होगा और छह घंटे के अंदर चाय श्रमिकों का दैनिक वेतन बढ़ाकर 365 रुपये कर दिया जाएगा। गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिये तैयार असम की अपनी यात्रा के पहले दिन चुनावी रैली में कॉलेज के छात्रों, चाय कामगारों समेत सभी वर्ग के लोगों को आश्वासन दिये।