कांग्रेसी विधायक ने कहा- जिस समय राजनाथ सिंह चीन के गृहमंत्री से चर्चा कर रहे थे उस समय पीएलए ने मिजोरम के 5 लड़कों को अगवा किया

0
158

नई दिल्ली: कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने आरोप लगाया है कि चीन की पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने अरुणाचल प्रदेश से 5 लड़कों को अगवा कर लिया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि चीन के इस कदम से बेहद गलत संदेश गया है और यह सब ऐसे समय में हुआ है, जबकि देश के रक्षा मंत्री ने मास्‍को में अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की है।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अगवा किया
कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने कहा, ‘चीन की PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) ने अरुणाचल प्रदेश में नाचो, अपर सुबनसिरी से 5 लड़कों का अपहरण कर लिया है। यह ऐसे समय में हुआ है, जब राजनाथ सिंह रूस और चीन के रक्षा मंत्रियों से मिल रहे हैं। पीएलए के इस कदम से बहुत गलत संदेश गया है।’

मास्को में हुई बैठक
कांग्रेस विधायक का यह आरोप ऐसे समय में आया है, जबकि रूस की राजधानी मास्‍को में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उनके चीनी समकक्ष मंत्री वेई फेंगही से मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच बैठक दो घंटे से भी अधिक समय तक चली, जिसमें सीमा पर जारी तनाव को दूर करने पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में यथा स्थिति बनाए रखने और सैनिकों को जल्‍द हटाने पर जोर दिया.