कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर सोनिया गांधी बोली : सरकार ने 25 मार्च तक 22 बार बढ़ाया रेट

0
267

नई दिल्ली 29 जून,2020 पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने #SpeakUpAgainstFuelHike डि़जिटल कैंपेन भी शूरू किया है. इसके तहत दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कमेटी के कुछ सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस बीच कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी #SpeakUpAgainstFuelHike के तहत एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया है और लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बोलने की अपील की है.

वीडियो में सोनिया गांधी ने कहा, ‘कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने देशवासियों का जीना बेहद मुश्किल कर दिया है. आज दिल्ली और अन्य बढ़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है. 25 मार्च को लॉकडाउन के बाद पिछले तीन महीने में मोदी सरकार ने 22 बार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए. ये सब तब हो रहा है जब कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कम हो रही हैं. 2014 के बाद मोदी सरकार ने लोगों को कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा देने के बजाय 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.’