“कनेक्ट बिलासपुर” का धमाकेदार आगाज, काॅलेज के छात्र-छात्राओं से शहर के विकास पर चर्चा, साथ ही शहर के विकास को लेकर मांगा सुझाव

0
126

25 फरवरी 2019, बिलासपुर। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों में शहरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी लि. एमडी प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा “कनेक्ट बिलासपुर” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत आज लालखदान के चौकसे इंजीनियरिंग काॅलेज से की गई। जिसमें स्मार्ट सिटी टीम के द्वारा काॅलेज के छात्र-छात्राओं से शहर के विकास पर चर्चा की गई। इसके अलावा उनसे विकास को लेकर सुझाव भी मांगा गया।

दरअसल बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आगामी योजना एवं विकास को में शहरवासियों को जोड़ने और उनसे आइडिया लेने के उद्देश्य से “कनेक्ट बिलासपुर “कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत स्मार्ट सिटी द्वारा आनलाइन चर्चा एवं सुझाव के अलावा अलग-अलग जगहों पर वर्कशाॅप आयोजित किया जाएगा। जिसमें हर वर्ग के लोगों से चर्चा कर उन्हें स्मार्ट सिटी की आगामी कार्य योजना के बारे में बताया जाएगा और शहर विकास को लेकर उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे। आज इसी कड़ी में चौकसे इंजीनियरिंग काॅलेज में वर्कशाॅप आयोजित किया गया स्मार्ट सिटी टीम के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और काॅलेज के प्रोफेसर,कर्मचारी मौजूद रहें।

वेबसाइट के ज़रिए भी जुड़ सकते हैं

स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “कनेक्ट बिलासपुर डाॅट काॅम” में जाकर भी जुड़ा जा सकता है। इस वेबसाइट में जाकर शहर के बेहतरी के लिए नागरिक अपना सुझाव दें सकते हैं। इस कार्यक्रम को स्मार्ट सिटी द्वारा सोशल मीडिया में काफी दिनों से प्रोमोट भी किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here