प्रदेश में फिर से कोरोना ब्लास्ट, आज दिन भर में आए 652 संक्रमित मामले, एक्टिव केस 6139

0
66

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना संक्रमण की हॉटस्पाट बनी हुई है। बुधवार शाम तक प्रदेश में कुल 652 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 338 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17485 हो गई है जिनमें 6139 एक्टिव केस है। आज सबसे ज्यादा 291 मरीज रायपुर के हैं। आज तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 161 तक पहुंच गया है।

आज जिन जिलों में नए पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें दुर्ग से 77, बिलासपुर से 49, रायगढ़ से 41, सुकमा से 27, बलौदाबाजार से 25, कोरिया से 24, राजनांदगांव गरियाबंद से 18.18, नारायणपुर से 12, कोंडागांव बीजापुर से 09.09, बस्तर दंतेवाड़ा कांकेर से 07.07, जशपुर से 05.05, महासमुंद जांजगीर चांपा व मुंगेली से 04.04, बालोद धमतरी सरगुजा व बलरामपुर से 02.02 व कबीरधाम से 01 मरीजों की पहचान हुई है।

2640 एक्टिव केस रायपुर जिले में

आज जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें एक रायगढ़ का था। बेमेतरा के तेंदूभांठा का निवासी था। आज राजधानी रायपुर के कुशालपुर में रहने वाली एक महिला की कोरोना की वजह से मौत हुई है। बता दें कि कोरोना हाटस्पाट बन चुके रायपुर में अब तक 6184 पाजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 2640 एक्टिव केस हैं। अब तक 3457 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है वहीं 62 मरीज कोरोना की चपेट में आकर दमतोड़ चुके हैं।