भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 4.12 लाख नए मामले, 3980 लोगों की मौत

0
79

नेशनल। देश में कोरोना का कोहराम जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में दर्ज हुए कोरोना मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले दर्ज किए गए। यह दूसरी बार है जब देश में कोरोना केस 4 लाख के पार गए हैं। इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 4,02,351 नए मामले सामने आए थे। वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया। पिछले 24 घंटे में 3,980 लोगों की जान चली गई। पहली बार एक दिन में कोरोना से इतने मरीजों की जान गई है।

डरावने हैं कोरोना के आंकड़े

पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत के बाद देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,168 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,77, 410 हो गए हैं। ये आंकड़े इस लिए भी डराने वाले हैं क्‍योंकि पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या कल के मुकाबले कम हुई है। मंगलवार को 3।37 लाख मरीज ठीक हुए थे, वहीं आज 3।29 लाख मरीज ही ठीक हुए हैं।

दिल्ली के लिए आज अहम दिन

राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 20960 मामले सामने आए हैं। वहीं 311 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर 26 फीसदी से ज्यादा है। दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 18 हजार के पार पहुंच गया है। दिल्ली में ऑक्सीजन किल्लत को लेकर आज का दिन काफी अहम है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आज सुबह 10।30 बजे तक का वक्त दिया है जिसमें केंद्र को ये बताना होगा कि राजधानी में हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कैसे होगी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि मुंबई मॉडल से सीखकर दिल्ली को पूरा ऑक्सीजन देने की कोशिश कीजिए।