देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 3 लाख के करीब संक्रमित नए मामले, 2023 की मौत

0
111

नेशनल। भारत में इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर कहर ढहा रही है। देश में कोरोना हर दिन अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। कोरोना पर काबू पाने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन समेत कड़ी पाबंदियां लागू हैं। इन सबके बावजूद हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं।

पहली बार 2000 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

देश में बुधवार को कोरोना ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 3 लाख नए मामले सामने आए और इस दौरान 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना से एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले सामने औए और इस दौरान 2,023 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,56,16,130 पहुंच गया है और अब तक 1,82,553 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं। भारत में कोरोना के अभी 21,57,538 एक्टिव मरीज हैं और 1,32,76,039 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं