राजधानी रायपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, सक्रिय मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी…..

0
574

रायपुर, 02 नवम्बर 2021। राजधानी रायपुर में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। रविवार को राजधानी में 9 नए मरीज मिले थे।

इसके बाद सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

जिसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 0.32 हो गई है। वहीं रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। सभी पॉजिटिव शहर से है।

दूसरी ओर बढ़ रही संक्रमण दर के बावजूद कोरोना जांच पूरी तरह से ठप हो गई है।

सोमवार को जिले में सिर्फ 21 फीसदी ही जांच हो पाई। 57 केंद्रों में से 43 में एक भी जांच नहीं हुआ। इधर बाजार में लगातार भीड़ बढ़ रही है, इस बीच लापरवाही ऐसी कि अब जांच सेंटर्स खाली पड़ गए हैं।