छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का कहर, फिर स्कूल के 7 छात्र पाए गए संक्रमित

0
100

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना अपने पांव पसारते नजर आ रहा है। अमेरी के सेंट फ्रांसिस स्कूल के 7 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। छात्रों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद 14 दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

स्कूल बंद करने के लिए जारी किए आदेश

आपको बता दें इससे पहले भी स्कूल खुलने के बाद राजनांदगांव और धमतरी में कई छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था।

बढ़ रहा है संक्रमण

वहीं कल प्रदेश में कोरोना के 447 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जिनमे से 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। रायपुर में 121 कोरोना मरीज, दुर्ग में 106, बिलासपुर में 27, सूरजपुर-सरगुजा में 23-23, जशपुर-महासमुंद में 19-19, कोरिया-कोरबा में 15-15 कोरोना मरीज मिले थे।