देश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 5 लाख के पार… एक दिन में आए 18552 नए मामले…मौत का आंकड़ा पहुंचा 15000 के पार…

0
467

नई दिल्ली 27जून 2020 :  भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख के पार जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 5 लाख 8 हजार 953 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 15685 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 95 हजार 880 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आए है जबकि 384 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 10244 मरीज ठीक हुए है।

आपको बता दे छत्तीसगढ़ में भी देर रात 89 मरीज मिले,जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2545 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की सख्या 647 है। अब तक प्रदेश में 1885 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वही 13 की मौत भी हो चुकी है ।