रायपुर में लॉकडाउन से पहले कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, बाजारों में उमड़ी भीड़, 3 गुने महंगे दाम में बिक रही है सब्जियां

0
86

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के मामले में राजधानी रायपुर की स्थिति सबसे ज्यादा ख़राब चल रही है। इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रायपुर जिले में लॉकडाउन का ऐलान किया है। आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन का आदेश लागू हो जाएगा। इससे पहले आज फिर बाजारों में लोगों की बड़ी लापरवाही नजर आई।

कोरोना से बेखाफ़ होकर बाजारों में उमड़ रही है भीड़

राजधानी रायपुर के भाटागांव, शास्त्री बाजार, आमापारा बाजार समेत अन्य बाजारों में सब्जी खरीदने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों में कोरोना का खौफ नजर नहीं आया। कई लोग तो बिना मॉस्क के ही खरीदारी करते दिखे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का किसी ने पालन नहीं किया। गुरुवार को दिनभर जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बाजार में नजर आई।

सब्जियों के दाम में तीन गुना इजाफा

रायपुर में टोटल लॉकडाउन से पहले बाजार में सब्जियों के दाम भी तीन गुना हो गए हैं। सब्जी के बढ़े दामों के बारे में विक्रेताओं से पूछने पर वे कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन ने दाम में बढ़ोतरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बावजूद सब्जी विक्रेता नियमों के खिलाफ जाकर दाम में बढ़ोतरी कर सामान बेच रहे हैं।