कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 62 हजार से ज्यादा मामले.. 1000 से ज्यादा लोगों की मौत भी..

0
187

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले रिकॉर्ड संख्या में सामने आ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि बीते कुछ दिनों से मृतकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 62,064 नए मामले सामने आए हैं और 1007 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22,15,075 हो गई है, जिसमें 6,15,945 सक्रिय मामले, 15,35,744 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 44,386 मौतें शामिल हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 9 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,45,83,558 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,77,023 सैंपल का टेस्ट रविवार को किया गया है।