भारत में लॉन्च हुआ कोरोना का एंटीबॉडी कॉकटेल, डोज से लेकर कीमत तक.. जानें इसके बारे में सबकुछ…

0
75

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट और वैक्सीन की किल्लत साथ-साथ जारी है। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ द्वारा तैयार एंटी कोविड दवा 2-डीजी को लॉन्च किया। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह दवा मील का पत्थर साबित हो सकती है। इस बीच प्रमुख दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने सोमवार को भारत में रोश के एंटीबॉडी कॉकटेल को पेश करने की घोषणा की, जिसकी कीमत 59,750 रुपये प्रति खुराक है। कहा जा रहा है कि इस कॉकटेल से कोविड-19 के अत्यधिक बीमार मरीजों का इलाज किया जाएगा।

भारत में उपलब्ध है पहली खेप

सिप्ला और रोश ने एक संयुक्त बयान में कहा, ”एंटीबॉडी कॉकटेल (कैसिरिविमैब और इमदेविमाब) की पहली खेप भारत में उपलब्ध है, जबकि दूसरी खेप जून के मध्य तक उपलब्ध होगी। कुल मिलाकर इन खुराकों से दो लाख रोगियों का इलाज किया जा सकता है।”

इसकी डोज क्या होगी और कितने पैसे देने होंगे?

एक मरीज के लिए आपको 59,750 रुपये देने होंगे। एक कंबाइंड डोज कुल 1200 एमजी का है। इसमें 600 mg कैसिरिविमैब और 600 mg इम्डेविमैब शामिल है। इसके मल्टी डोज पैक की रिटेल प्राइस देश में करीब 1,19,500 रुपये है। कंपनी का कहना है कि 1 पैक से 2 कोविड मरीजों का इलाज किया जा सकता है।

किस तरह के मरीजों पर काम करेगी दवा?

इस एंटीबॉडी कॉकटेल को वयस्कों और 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों और किशोरों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बशर्ते उनका वजन कम से कम 40 किलोग्राम हो। ऐसे मरीज, जिनमें हल्के, मध्यम या गंभीर लक्षण हों, SARS-COV-2 से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई हो, लेकिन ऑक्‍सीजन की जरूरत न पड़ी हो। ऐसे मरीजों के लिए Roche और Regeneron की ओर से बनाई गई कॉकटेल दवा Casirivima और Imdevimab कारगर हो सकती है।

दवा के इस्तेमाल से क्या फायदे होंगे?

रोशे इंडिया के एमडी वी सिम्पसन एमैनुएल के मुताबिक, एंटीबॉडी कॉकटेल Casirivimab और Imdevimab कोरोना मरीजों की स्थिति बिगड़ने से पहले इलाज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। खासकर हल्के और मध्यम लक्षण वाले जिन मरीजों में गंभीर संक्रमण की संभावना दिखेगी, डॉक्टर उनके लिए इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो यह दवा उन मरीजों की स्थिति बिगड़ने नहीं देगी। दावा है कि ऐसे मरीजों को ऑक्‍सीजन की जरूरत पड़ने की स्थिति को यह दवा दूर करेगी।