कोरोना का कोहराम जारी : 24 घंटे में 3.46 लाख मिले नए संक्रमित मरीज, 2 624 की मौत, 2,19,838 मरीज हुए स्वस्थ

0
62

नेशनल। पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण का तेज कहर जारी है। आज शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 2 624 मौतें हो गईं हैं और 3.46 लाख से ज्याेदा संक्रमित मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 1,89,544 हो गया है और सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25 लाख 52 हजार के पार हो गए हैं।

पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 2624 मौतें

भारत में आज शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 2624 मौतें हो गईं हैं। इन 2,624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है।

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या2 25.50 के पार

भारत में अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 हो गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,46,786 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हो गई है।