भिलाई-चरोदा और दुर्ग की इन कॉलोनियों को निगम में करने जा रहे हैंडओवर, सड़क, पानी और सफाई की चिंता निगमों की होगी…

0
113

28 अगस्त 2019 दुर्ग। संभागायुक्त दिलीप वासनीकर ने भिलाई चरौदा क्षेत्र स्थित पदुमनगर आवासीय कालोनी को नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा में विलय करने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में भिलाई चरौदा स्थित पदुमनगर आवासी कालोनी/छत्तीसगढ़ विकास गृह निर्माण समिति को नगर निगम भिलाई चरौदा में विलय किए जाने के संबंध में चर्चा की। संयुक्त पंजीयन, सहकारी संस्थाएं एवं संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश को निर्देशित किया कि कालोनी के संबंध में संपूर्ण दस्तावेज, ले-आउट, लेनदारियों एवं देनदारियों के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज की जानकारी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा को उपलब्ध कराए। 

  • साथ ही न्यायालय में इस कालोनी से संबंधित लंबित प्रकरणों में अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए आवश्यक पहल करने के लिए श्री रघुराज सिंह, परिसपापक को निर्देश दिए गए।
  • इसी प्रकार नगर निगम दुर्ग अंतर्गत संबंधित कालोनी के दूसरे अंश मुकुट नगर, तितुरडीह दुर्ग का विलय भी नगर निगम दुर्ग में किए जाने संबंधी निर्देश आयुक्त नगर निगम दुर्ग को दिए गए। 
  • बैठक में संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास दुर्ग एसके दुबे एवं संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्था के.एन. काण्डे, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विमल बगवैया तथा आयुक्त नगर निगम भिलाई चरौदा कीर्तिमान राठौर, आयुक्त निगम दुर्ग इन्द्रजीत बर्मन, उप पंजीयक सहकारी संस्थाए उमेश तिवारी, परिसमापक/आॅडिट आफिसर रघुराज सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।=