छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों के लिए काउंटिंग शुरु, दुर्ग संभाग समेत सभी सीटों पर इनके बीच कड़ा मुकाबला

0
61

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ में नेताओं के फैसले की घड़ी आ गई। लोकतंत्र की सबसे बड़ी लड़ाई का क्लाइमेक्स खत्म होने जा रहा है। ऐसे में नेताओं की बैचैनी भी बढ़ी हुई है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों को आज नए मुखिया मिलेंगे।

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में प्रदेश की करीब 2.5 करोड़ जनता ने अगले पांच साल के लिए अपनी सरकार चुन लिया है। इस चुनाव में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज मतगणना हो चुकी है। इससे पहले हम आपको एक बार फिर प्रत्याशियों और उनके प्रतिद्वंदी के बारे में बता रहे हैं।

बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी, जो आमने-सामने

  • दुर्ग ग्रामीण से बीजेपी के जागेश्वर साहू के सामने कांग्रेस की ताम्रध्वज साहू.
  • दुर्ग शहर से बीजेपी के चंद्रिका चंद्राकर के सामने कांग्रेस के अरुण वोरा, जोगी कांग्रेस से प्रताप मध्यानी
  • भिलाई नगर से बीजेपी के प्रेमप्रकाश पांडेय के सामने कांग्रेस के देवेंद्र यादव.
  • अहिवारा से बीजेपी के सांवलाराम डाहरे के सामने कांग्रेस के गुरुरुद्र कुमार.
  • वैशालीनगर से विद्यारतन भसिन के सामने कांग्रेस के बदरुद्दीन कुरैशी
  • पाटन से बीजेपी के मोतीलाल साहू के सामने कांग्रेस के भूपेश बघेल.
  • संजारी बालोद से बीजेपी के पवन साहू के सामने कांग्रेस के संगीता सिन्हा.
  • गुंडरदेही से बीजेपी के दीपक साहू के सामने कांग्रेस के कुंवरसिंह निषाद.
  • साजा से बीजेपी के लाभचंद बाफना के सामने कांग्रेस के रविंद्र चौबे.
  • बेमेतरा से बीजेपी के अवधेश चंदेल के सामने कांग्रेस के आशीष छाबड़ा.
  • नवागढ़ से बीजेपी के दयालदास बघेल के सामने कांग्रेस के गुरुदयाल सिंह बंजारे
  • खैरागढ़ से बीजेपी की कोमल जंघेल के सामने कांग्रेस के गिरवर जंघेल, जोगी कांग्रेस से देवव्रत सिंह.
  • डोंगरगढ़ से बीजेपी की सरोजनी बंजारे के सामने कांग्रेस के भुवनेश्रर सिंह बघेल.
  • राजनांदगांव से रमन सिंह के खिलाफ करुणा शुक्ला होंगी उम्मीदवार.
  • डोंगरगांव से बीजेपी के मधुसूदन यादव के सामने कांग्रेस के दलेश्वर साहू.
  • खुज्जी से बीजेपी के हीरेंद्र साहू के सामने कांग्रेस ने छन्नी साहू को दिया टिकट.
  • मोहला मानपुर से बीजेपी की कंचनमाला भुआर्य के सामन इंद्र शाह मंडावी.
  • अंतागढ़ से बीजेपी के विक्रम उसेंडी के सामने कांग्रेस के अनूप नाग.
  • भानुप्रतापपुर से बीजेपी के देवलाल दुग्गा के सामने कांग्रेस के मनोज मंडावी.
  • कांकेर से बीजेपी के हीरा मरकाम के सामने कांग्रेस के शिशुपाल सोरी.
  • केशकाल से बीजेपी के हरिशंकर नेताम के सामने कांग्रेस के संतराम नेताम.
  • कोंडागांव से बीजेपी की लता उसेंडी के सामने कांग्रेस के मोहनलाल मरकाम.
  • नारायणपुर से बीजेपी के केदार कश्यप के सामने कांग्रेस के चंदन कश्यप.
  • जगदलपुर से संतोष बाफना के सामने रेखचन्द जैन.
  • चित्रकोट से बीजेपी के लच्छुराम कश्यप के सामने कांग्रेस के दीपक कुमार बैज.
  • दंतेवाड़ा से बीजेपी के भीमा मंडावी के सामने कांग्रेस की देवती कर्मा.
  • बीजापुर से बीजेपी के महेश गागड़ा के सामने कांग्रेस के विक्रम मंडावी.
  • कोंटा से बीजेपी के धनीराम बारसे के सामने कांग्रेस के कवासी लखमा.
  • बस्तर से बीजेपी के सुभाऊ कश्यप के सामने कांग्रेस के लखेश्वर बखेल.
  • भरतपुर-सोनहत से बीजेपी के चंपादेवी पावले के सामने कांग्रेस गुलाब सिंह कमरो.
  • मनेन्द्रगढ़ से बीजेपी के श्याम बिहारी जायसवाल के सामने कांग्रेस के विनय जायसवाल.
  • बैकुंठपुर से बीजेपी के भैयालाल राजवाड़े के सामने कांग्रेस के अंबिका सिंहदेव.
  • भटगांव से बीजेपी के पारसनाथ राजवाड़े के सामने कांग्रेस के रजनी त्रिपाठी.
  • प्रतापपुर से बीजेपी के रामसेवक पैकरा के सामने कांग्रेस के प्रेम साय सिंह टेकाम.
  • सामरी से बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा के सामने कांग्रेस के चिंतामणि महाराज.
  • लुंड्रा से बीजेपी के विजयनाथ सिंह के सामने कांग्रेस के प्रीतम राम.
  • अंबिकापुर से बीजेपी के अनुराग सिंहदेव के सामने कांग्रेस के अंबिकापुर के टीएस सिंहदेव.
  • सीतापुर से बीजेपी के प्रोफसर गोपालराम भगत के सामने कांग्रेस के अमरजीत भगत.
  • जशपुर से बीजेपी के गोविंद राम भगत के सामने कांग्रेस के विनय कुमार भगत.
  • कुनकुरी से बीजेपी के भरत साय के सामने कांग्रेस के यूडी मिंज.
  • पत्थलगांव से बीजेपी के शिव शंकर पैकरा के सामने कांग्रेस के रामपुकार सिंह.
  • लैलूंगा से बीजेपी के सत्यानंद राठिया के सामने कांग्रेस के चक्रधर प्रसाद सिद्दार
  • रायगढ़ बीजेपी के रोशनलाल अग्रवाल के सामने कांग्रेस के प्रकाश नायक
  • सारंगढ़ से बीजेपी के केराबाई मनहर के सामने कांग्रेस के उत्तरी जांगड़े.
  • खरसिया से बीजेपी के ओपी चौधरी के सामने कांग्रेस के उमेश पटेल.
  • धरमजयगढ़ से बीजेपी के लीनव राठिया के सामने कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया.
  • रामपुर से बीजेपी के ननकीराम कंवर के सामने कांग्रेस के श्यामलाल कंवर
  • कोरबा से बीजेपी के विकास महतो के सामने कांग्रेस के जयसिंह अग्रवाल.
  • कटघोरा से बीजेपी के लखनलाल देवांगन के सामने कांग्रेस पुरुषोत्तम कंवर.
  • पाली-तानाखार से बीजेपी के रामदयाल उइके के सामने कांग्रेस के मोहित करकेट्टा.
  • मरवाही से बीजेपी की अर्चना पोर्ते के सामने कांग्रेस के गुलाबसिंह राज.
  • लोरमी से बीजेपी के तोखन साहू के सामने कांग्रेस के शत्रुघ्नलाल चंद्राकर, जोगी कांग्रेस से धरमजीत सिंह.
  • मुंगेली से बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले के सामने कांग्रेस के राकेश पात्रे.
  • तखतपुर से बीजेपी के हर्षिता पांडे के सामने कांग्रेस की रश्मि सिंह.
  • बिल्हा से बीजेपी के धरमलाल कौशिक के सामने कांग्रेस के राजेंद्र शुक्ला
  • बिलासपुर से बीजेपी के अमर अग्रवाल के सामने कांग्रेस के शैलेष पांडेय
  • बेलतरा से बीजेपी के रजनीश सिंह के सामने कांग्रेस के कांग्रेस राजेंद्र कुमार साहू.
  • मस्तूरी से बीजेपी के डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के सामने कांग्रेस के दिलीप लहरिया.
  • अकलतरा से बीजेपी के सौरभ सिंह के सामने कांग्रेस के चुन्नीलाल साहू, जोगी कांग्रेस से ऋचा जोगी.
  • जांजगीर-चांपा से बीजेपी के नारायण चंदेल के सामने कांग्रेस के मोतीलाल देवांगन.
  • सक्ती से बीजेपी के मेघराम साहू के सामने कांग्रेस के चरणदास महंत.
  • चंद्रपुर से बीजेपी की संयोगिता सिंह के सामने कांग्रेस के रामकुमार यादव.
  • पामगढ़ से बीजेपी के अंबेश जांगड़े के सामने कांग्रेस के गोरेलाल बर्मन.
  • खल्लारी से बीजेपी के मोनिका साहू के सामने कांग्रेस के द्वारिकाधीश यादव.
  • बिलाईगढ़ से बीजेपी के सनम जांगड़े के सामने कांग्रेस के चंद्रदेव प्रसाद राय.
  • कसडोल से बीजेपी के गौरीशंकर अग्रवाल के सामने कांग्रेस की शकुंतला साहू.
  • भाटापारा से बीजेपी के शिवरतन शर्मा के सामने कांग्रेस के सुनील माहेश्वरी.
  • धरसीवां से बीजेपी के देवजीभाई पटेल के सामने कांग्रेस की अनिता शर्मा
  • रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के नंदकुमार साहू के सामने कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा.
  • रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत के सामने कांग्रेस के विकास उपाध्याय.
  • रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल.
  • रायपुर उत्तर से बीजेपी के श्रीचंद सुंदरानी के सामने कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा.
  • आरंग से बीजेपी के संजय ढीढी के सामने कांग्रेस के शिवकुमार डहरिया.
  • अभनपुर से बीजेपी के चंद्रशेखर साहू के सामने कांग्रेस के धनेंद्र साहू.
  • राजिम से बीजेपी के संतोष उपाध्याय के सामने कांग्रेस के अमितेश शुक्ला.
  • बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी के डमरुधर पुजारी के सामने कांग्रेस के संजय नेताम
  • सिहावा से बीजेपी के पिंकी साय के सामने कांग्रेस की लक्ष्मी ध्रुव.
  • कुरूद से बीजेपी के अजय चंद्राकर के सामने कांग्रेस के लक्ष्मीकांत साहू.
  • धमतरी से बीजेपी के रंजना साहू के सामने कांग्रेस के गुरमुख सिंह होरा.
  • डौंडीलोहारा से बीजेपी के लाल महेंद्र सिंह टेकाम के सामने कांग्रेस के अनिला रविंद्र भेंडिया.
  • पंडरिया से बीजेपी के मोतीराम चंद्रवंशी के सामने कांग्रेस के ममता चंद्राकर
  • कवर्धा से बीजेपी के अशोक साहू के सामने कांग्रेस के मोहम्मद अकबर.
  • प्रेम नगर से बीजेपी के विजय प्रताप सिंह के सामने कांग्रेस के खेलसाय सिंह.
  • रामानुजगंज से बीजेपी के बृहस्पति सिंह के सामने कांग्रेस के रामकिशन सिंह.
  • कोटा से बीजेपी के काशी साहू के सामने कांग्रेस के विभोर सिंह.
  • जैजैपुर से बीजेपी के कैलाश साहू के सामने कांग्रेस के अनिल कुमार चंद्र, बसपा से केशव चंद्रा.
  • सरायपाली से बीजेपी के श्याम तांडी के सामने कांग्रेस के किस्मतलाल नंद.
  • बसना से बीजेपी के डीसी पटेल के सामने कांग्रेस के देवेंद्र बहादुर सिंह.
  • महासमुंद से बीजेपी के पूनम चंद्राकर के सामने कांग्रेस के विनोद चंद्राकर
  • बलौदाबाजार से बीजेपी के जनकराम वर्मा के सामने कांग्रेस के टेसू धुरंधर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here