रायपुर में कोरोना मरीजों को लगने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई पर संकट, मचा हाहाकार

0
96

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बिच कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लगाई जाने वाली इंजेक्शन रेमडेसिविर की सप्लाई पर भारी संकट खड़ा हो गया है। आज सुबह से एक भी डोज की सप्लाई नहीं हो सकी है। इससे अस्पतालों में भर्ती मरीजों में हाहाकार मच गया है। आपको बात दें रायपुर में हर दिन 10 हजार डोज की जरूरत है। लेकिन आज एक भी नहीं मिल पाई।

जरूरी था आज रेमडेसिविर इंजेक्शन लगना

कल जिन मरीजों को डोज मिली उन्हें आज भी रेमडेसिविर इंजेक्शन लगना जरूरी था। लेकिन आज सुबह से कोई खेप रायपुर नहीं पहुंची है। इस वजह से किसी भी मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया गया है।

कंपनी पर अन्य राज्यों में सप्लाई न करने का दवाब

मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार द्वारा सप्लाई प्रभावित करने की खबर है। बता दें कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का अधिकांश उत्पादन महाराष्ट्र और गुजरात में होता है। महाराष्ट्र में ज्यादा मरीज होने के चलते कंपनी पर अन्य राज्यों में सप्लाई न करने का दवाब है।

इंजेक्शन की किल्लत को लेकर मचा बवाल

पहले महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को लेकर बवाल मचा, जो अब भी जारी है, उसके बाद मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में भी मारामारी की स्थिति बन गई। अब नई जानकारी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से निकलकर सामने आ रही है, जहां कोरोना मरीजों को लगाने के लिए भी स्टाॅक में रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं है।