विधायक देवेंद्र के जनदर्शन में भीड़, सड़क से लेकर पानी की शिकायत, लोगों ने पीएम आवास तक मांगा, देखिए तस्वीरें…

0
106

05 फरवरी 2019 भिलाई। विधायक और मेयर देवेंद्र यादव ने मंगलवार को अंडा चौक स्थित दफ्तर में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। हर मंगलवार को मेयर देवेंद्र यहां जनदर्शन लगाते हैं। इस जनदर्शन में 56 लोगों ने अपनी समस्याओं के निदान के लिए आवेदन किया। वहीं 50 से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग समस्याओं को मेयर के सामने रखा। ज्यादातर आवेदन राशन कार्ड, निर्माण, आवास आबंटन और आर्थिक सहायता प्राप्त करने से संबंधित थे।
जानकारी के मुताबिक, मेयर देवेंद्र ने सभी आवेदनकर्ताओं से रुबरु होकर उनकी समस्याएं सुनी और जिनका विधि सम्मत निराकरण हो सकता था, उन्हें तत्काल ही संबंधित अधिकारी को देकर हल करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ महापौर परिषद के वरिष्ठ सदस्य नीरज पाल, जोन आयुक्त, जोन राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में रियल हेल्थ ब्यूरों एवं महिला कमांडों दल की महिलाओं ने विधायक देवेन्द्र यादव का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

सेक्टर-2 के दोनों वार्डों का करेंगे दौरा
मेयर ऑफिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मेयर देवेंद्र यादव वार्ड 49 और 50 के दौरे पर रहेंगे। जहां लोगों से मुखातिब होंगे। इस संबंध में महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र को सूचित कर नगर सेवा विभाग के स्वास्थ्य, विद्युत, भवन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देश जारी करने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here