दंगल गर्ल बबीता फोगाट आज राजनितिक के दंगल में रखी कदम , पिता महावीर फोगाट के साथ भाजपा में शामिल

0
77

12 अगस्त 2019 नई दिल्ली। बबीता फोगाट अब सियासत में कदम रखने जा रही हैं। जेजेपी का दामन छोड़कर महावीर फोगाट और उनकी रेसलर बेटी बबीता फोगाट आज यानी सोमवार को बीजेपी का दामन में रखा कदम।

बबीता फोगाट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी सरकार की तारीफ भी की थी। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के एक भाषण को भी ट्वीट किया था।

जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे मन में जरा भी कन्फ्यूजन नहीं था कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए या नहीं. मैं मानता हूं कि 370 से देश और कश्मीर का भला नहीं हुआ। इसे बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था. 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवाद खत्म होगा और कश्मीर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।

बबीता ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। जेजेपी में बबीता फोगाट के पिता महाबीर फोगाट स्पोर्ट विंग का चार्ज संभाल रहे थे.बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस में खेल कोटे से सब इंस्पेक्टर का पद मिला था।

बबीता फोगाट चरखी दादरी के बलाली गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने 2010 के कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीता था। इसी जीत के बाद सरकार ने 2013 में बबीता को हरियाणा पुलिस में एसआइ बनाया था। बबीता और उनकी बहन गीता के जीवन संघर्ष पर दंगल फ‍िल्‍म भी बन चुकी है। पिता महावीर फौगाट की मानें तो उन्‍होंने बेटियों को पहलवान बनाने के लिए साल 2000 में संघर्ष शुरू किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here