दंतेवाड़ा भी बीजेपी के हाथ से निकला.. 11192 वोटों से जीतीं कांग्रेस.. CM भूपेश बोले- दंतेवाड़ा की जनता को जाता हैं जीत का श्रेय.. रमन सिंह ने भी देवती को दी बधाई..

0
57

दंतेवाड़ा 27 सितंबर, 2019। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को जीत मिली है। देवती कर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को हराया है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लगातार 20वें राउंड में भी कांग्रेस की बढ़त बरकरार रही। मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को 11192 वोटों से जीत गईं है। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी बनी रहीं। कांग्रेस प्रत्याशी देवती को 50028 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी को 38836 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर सीपीआई प्रत्याशी भीमसेन मंडावी 7664 वोटों के साथ हैं।

  • बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए शुक्रवार सुबह से वो​टों की गिनती शुरू हो गई है।
  • डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम से गिनती की जा रही है।
  • कुल 20 राउंड की गिनती होनी है, इसमें से दस राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त बनी रही।
  • गौरतबल है कि 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 60.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 88 हजार मतदाता हैं।

भूपेश बघेल ने जीत का श्रेय दंतेवाड़ा की जनता को दिया

मुख्यमंत्री ने जनता को दिया जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा की जीत का श्रेय जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि वहां के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारी मतों से देवती कर्मा को जीत दिलाई। सीएम ने कहा कि दंतेवाड़ा के बाद चित्रकूट में भी इसी रणनीति के तहत कांग्रेस जीत हासिल करेगी।

रमन सिंह ने देवती कर्मा को दी बधाई.. ओजस्वी ने मजबूती से लड़ा चुनाव

रमन सिंह ने दी बधाई कांग्रेस की जीत के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने देवती कर्मा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता का प्रयोग कर चुनाव लड़ा। दंतेवाड़ा कलेक्टर ने कांग्रेस चुनाव संचालक के रूप में काम किया पूरे चुनाव में हमें रैली और प्रचार करने से रोका गया। ओजस्वी मंडावी ने पति की मौत के बाद मजबूती से चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारी सीट हासिल की है , हम चित्रकोट में हराकर उनकी सीट हासिल करेंगे।