निकाय चुनाव की तारीख का आज शाम हो सकता है ऐलान.. कुछ घंटों बाद होगी राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस..

0
134

25 नवंबर 2019 रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज इंतजार खत्म हो सकता है। बताया जा रहा है कि आज निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। शाम 3 बजे चुनाव आयोग इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान कर सकती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सभाकक्ष में दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता कर नगरीय निकाय चुनाव की तारिखों का ऐलान कर सकते हैं। अगर नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान किया जाता है तो आज शाम से ही आचार संहिता लागू कर दिया जाएगा।

संभावना जताई जा रही है कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में कराया जा सकता है। वहीं, दिसंबर महीने में मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही इस बार ईवीएम की बजाय मतपत्रों के साथ चुनाव होगा लिहाजा यह महत्वपूर्ण रहेगा। ज्ञात हो कि प्रदेश में कुल 168 निकायों में चुनाव होने हैं 13 नगर निगम, 44 नगर पालिका और 111 नगर पंचायत शामिल हैं।