सदन में गूंजा स्वाइन फ्लू का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने दी सफाई, 7 लोगों की मौत के बाद कॉमबेट टीम की निगरानी में होगा बचाव और रोकथाम का काम..

0
51

रायपुर 22 फरवरी, 2019।  छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन सदन में स्वाइन फ्लू के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। विपक्ष ने सरकार पर स्वाइन फ्लू पर लगाम न लगा पाने का आरोप लगाया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर सरकार की ओर से सफाई दी।

  • ध्यानाकर्षण के दौरान विपक्षी विधायक शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर ने स्वाइन फ्लू का मुद्दा उठाया।
  • इस जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य में 7 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत होने को स्वीकारा।
  • सिंहदेव ने कहा कि राज्य में 7 लोग स्वाइन फ्लू से मारे गए है। लेकिन इससे बचाव के लिए राज्य सरकार तत्पर है।
  • प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इसके लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध है। वहीं फ्लू से बचाव और रोकथाम के लिए कॉमबेट टीम का गठन किया गया है।
  • हालांकि सिंहदेव ने ये भी कहा कि अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here